डॉव जोंस 460 अंक बढ़ा, नैस्डैक कंपोजिट 226 अंक चढ़ा

सोमवार को अमेरिकी शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए।

डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज (Dow Jones Industrial Average) शुक्रवार के बंद स्तर 25,827.36 के मुकाबले सोमवार को बढ़ोतरी के साथ 25,996.08 पर खुला और दिन भर हरे निशान में बना रहा। कल के कारोबार में डॉव जोंस ऊपर की ओर 26,297.53 तक गया और आखिरकार 459.67 अंकों या 1.78% की तेजी के साथ 26,287.03 पर बंद हुआ।
नैस्डैक कंपोजिट (Nasdaq Composite) शुक्रवार के बंद स्तर 10,207.60 के मुकाबले सोमवार को 226.02 अंकों या 2.21% की मजबूती के साथ 10,433.65 पर रहा। वहीं एसऐंडपी 500 (S&P 500) शुक्रवार के बंद स्तर 3,130.01 की तुलना में सोमवार को 49.71 अंकों या 1.59% की बढ़ोतरी के साथ 3,179.72 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2020)