भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 812 अंक लुढ़का

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी कमजोरी देखी गयी।

नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सोमवार को बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 38,845.82 के मुकाबले गिरावट के साथ 38,812.69 पर खुला। हालाँकि सुबह के कारोबार में यह ऊपर की ओर 38,990.76 तक गया, लेकिन दोपहर बाद इसकी कमजोरी बढ़ने लगी। कारोबार के आखिरी घंटे में सेंसेक्स नीचे की ओर 37,938.53 तक फिसल गया और आखिरकार 811.68 अंकों या 2.09% की गिरावट के साथ 38,034.14 पर बंद हुआ।
सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स के केवल तीन शेयरों में मजबूती देखी गयी, जबकि इसके 27 शेयरों में कमजोरी रही। आज कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 0.86% और इन्फोसिस (Infosys) में 0.67% की बढ़त दर्ज की गयी। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) में 8.67%, भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 5.81% और टाटा स्टील (Tata Steel) में 5.58% की गिरावट रही।
आज बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 3.43% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 3.61% की कमजोरी दर्ज की गयी।
क्षेत्रों की बात करें तो सोमवार के कारोबार में बीएसई टेलीकॉम (BSE Telecom) सूचकांक में 5.77%, बीएसई रियल्टी (BSE Realty) सूचकांक में 5.7% और बीएसई मेटल (BSE Metal) सूचकांक में 4.75% की गिरावट देखी गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) आज 254.40 अंकों या 2.46% की कमजोरी के साथ 11,250.55 पर बंद हुआ। शुक्रवार को यह 11,504.95 पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2020)