दो दिनों की तेजी के बाद ठिठके भारतीय शेयर बाजार

शुक्रवार और सोमवार की तेजी के बाद मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के महत्वपूर्ण सूचकांक लगभग सपाट बंद हुए।

बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार को 8.41 अंकों या 0.02% की हल्की कमजोरी के साथ 37,973.22 पर बंद हुआ। सोमवार को यह 37,981.63 पर बंद हुआ था।
मंगलवार को सेंसेक्स के 10 शेयर बढ़त के साथ, जबकि इसके 20 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। जहाँ अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 3.47% की मजबूती दर्ज की गयी, वहीं ओएनजीसी (ONGC) में 3.82% की कमजोरी देखी गयी।
एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार के कारोबार में 5.15 अंकों या 0.05% के मामूली नुकसान के साथ 11,222.40 पर बंद हुआ। निफ्टी के 18 शेयरों में मजबूती, जबकि 32 शेयरों में कमजोरी रही। (शेयर मंथन, 30 सितंबर 2020)