सेंसेक्स (Sensex) 304 अंक चढ़ कर 40,000 के ऊपर हुआ बंद

भारतीय शेयर बाजार में आज लगातार छठें दिन मजबूती का सिलसिला जारी रहा।

आज एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) 95.75 अंकों या 0.82% की बढ़ोतरी के साथ 11,834.60 पर बंद हुआ। निफ्टी के 28 शेयरों में आज मजबूती रही, जबकि 22 शेयर कमजोरी के साथ बंद हुए।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद स्तर 39,878.95 के मुकाबले आज गुरुवार को 40,204.32 पर खुला और दिन भर हरे निशान में रहा। आज सेंसेक्स ऊपर की ओर 40,468.88 तक गया और आखिरकार 303.72 अंकों या 0.76% की बढ़त के साथ 40,182.67 पर बंद हुआ। आज गुरुवार को सेंसेक्स के 16 शेयर बढ़त, जबकि 14 शेयर नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में टीसीएस (TCS) में 3.19%, अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 3.18% और एचसीएल टेक (HCL Tech) में 2.63% की मजबूती रही। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 2.84% की गिरावट दर्ज की गयी।
गुरुवार को बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.29% की बढ़त देखी गयी और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.26% की कमजोरी रही। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो आज के कारोबार में बीएसई आईटी (BSE IT) सूचकांक में 2.99% की मजबूती दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 08 अक्टूबर 2020)