लगातार सातवें दिन भारतीय शेयर बाजार में जारी रही तेजी

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक बढ़त दर्ज करने में कामयाब रहे।

शुक्रवार को एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) 79.60 अंकों या 0.67% की मजबूती के साथ 11,914.20 पर बंद हुआ। कल निफ्टी के 24 शेयरों में तेजी, जबकि 26 शेयरों में गिरावट देखी गयी।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार के अपने बंद स्तर 40,182.67 के मुकाबले शुक्रवार को 40,226.25 पर खुला। हालाँकि यह सुबह के कारोबार में कुछ देर के लिए लाल निशान में जरूर गया, लेकिन जल्द ही हरे निशान में लौट आया। कल सेंसेक्स ऊपर की ओर 40,585.36 तक गया और आखिरकार 326.82 अंकों या 0.81% की बढ़ोतरी के साथ 40,509.49 पर बंद हुआ। इस तरह शुक्रवार का कारोबारी सत्र लगातार सातवाँ ऐसा दिन रहा जब इसमें मजबूती दर्ज की गयी। इन सात दिनों में सेंसेक्स 2,536.27 अंकों की बढ़त हासिल कर चुका है। याद रहे कि 29 सितंबर को यह 37,973.22 पर बंद हुआ था और उसके बाद से इसमें तेजी जारी है।
शुक्रवार को सेंसेक्स के 15 शेयरों में मजबूती रही, जबकि 15 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.64%, ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) में 3.64% और एसबीआई (SBI) में 3.52% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी। दूसरी ओर सन फार्मा (Sun Pharma) में 2.08% की कमजोरी देखी गयी।
भारतीय बाजार के दिग्गज सूचकांकों में तेजी के विपरीत छोटे-मँझोले सूचकांकों में शुक्रवार को गिरावट रही। बीएसई मिडकैप (BSE Midcap) सूचकांक में 0.42% और बीएसई स्मॉलकैप (BSE Smallcap) सूचकांक में 0.29% की कमजोरी दर्ज की गयी। क्षेत्रों की ओर नजर डालें तो शुक्रवार के कारोबार में बीएसई बैंकेक्स (BSE Bankex) सूचकांक में 2.64% की बढ़ोतरी रही। (शेयर मंथन, 10 अक्टूबर 2020)