मंगलवार की मजबूती के बाद बुधवार को गिरावट, सेंसेक्स (Sensex) 40,000 के नीचे फिसला

बढ़त के साथ शुरुआत करने के बावजूद भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांक बुधवार को कमजोरी के साथ बंद हुए।

एनएसई का दिग्गज सूचकांक निफ्टी (Nifty) मंगलवार के बंद स्तर 11,889.40 के मुकाबले आज बुधवार को 159.80 अंकों या 1.34% की गिरावट के साथ 11,729.60 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के केवल नौ शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 41 शेयरों में कमजोरी रही।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के बंद स्तर 40,522.10 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 40,664.35 पर खुला। लेकिन अधिक देर हरे निशान में नहीं टिक पाया। दोपहर बाद सेंसेक्स की कमजोरी बढ़ी और यह 39,774.60 तक फिसल गया। आखिरकार सेंसेक्स 599.64 अंकों या 1.48% की गिरावट के साथ 39,922.46 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के केवल चार शेयरों में मजबूती दर्ज की गयी, दूसरी ओर इसके 26 शेयरों में गिरावट देखी गयी। आज भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 4.26% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (M&M) में 1.17% की तेजी रही। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 3.45%, एचडीएफसी (HDFC) में 3.44% और आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) में 3.34% की गिरावट दर्ज की गयी।
आज बीएसई मिडकैप सूचकांक (BSE Midcap Index) में 0.93% और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक (BSE Smallcap Index) में 0.76% की कमजोरी रही। क्षेत्रों की ओर ध्यान दें, तो आज बीएसई बैंकेक्स इंडेक्स (BSE Bankex Index) में 2.28%, बीएसई मेटल इंडेक्स (BSE Metal Index) में 2.15% और बीएसई रियल्टी इंडेक्स (BSE Realty Index) में 1.98% की गिरावट देखी गयी। दूसरी ओर बीएसई टेलीकॉम इंडेक्स (BSE Telecom Index) में 2.90% की तेजी रही। (शेयर मंथन, 28 अक्टूबर 2020)