मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) पर नयी ऊँचाइयों पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार के दिग्गज सूचकांकों सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने संवत 2077 की शुरुआत का जश्न नई ऊँचाइयों को छू कर मनाया।

शुक्रवार के बंद स्तर 12,719.95 के मुकाबले आज मुहूर्त ट्रेडिंग (Muhurat Trading) के दौरान निफ्टी ऊपर की ओर 12,828.70 तक उछल गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली के बावजूद निफ्टी आखिरकार 60.30 अंकों या 0.47% की बढ़ोतरी के साथ 12,780.25 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज के कारोबार में उछल कर 43,830.93 तक चला गया, जो इन्ट्राडे के लिहाज से इसका नया सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। हालाँकि आज के कारोबार के आखिर में सेंसेक्स 194.98 अंकों या 0.45% की मजबूती के साथ 43,637.98 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से भी यह सेंसेक्स का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है।
आज सेंसेक्स के 26 शेयरों में तेजी, जबकि केवल चार शेयरों में कमजोरी रही। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) में 1.17% और टाटा स्टील (Tata Steel) में 1.15% की मजबूती देखी गयी। दूसरी ओर पावर ग्रिड (Power Grid) में 0.32% और टाइटन कंपनी (Titan Company) में 0.25% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 14 नवंबर 2020)