सेंसेक्स (BSE Sensex) 42 अंक बढ़ा, निफ्टी (Nifty) 19 अंक गिरा

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों का रुख मिला-जुला रहा।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पिछले बंद स्तर 48,690.80 के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 48,898.93 पर खुला, लेकिन जल्दी ही लाल निशान में आ गया। दिन भर यह लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा और आज के कारोबार के आखिर में 41.75 अंकों या 0.09% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 48,732.55 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 10 शेयरों में तेजी, जबकि 20 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। आज एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 8.51% और आईटीसी (ITC) में 4.45% की मजबूती रही। दूसरी ओर इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) में 2.82% की कमजोरी देखी गयी।
पिछले बंद स्तर 14,696.50 के मुकाबले आज निफ्टी (Nifty) 18.70 अंकों या 0.13% के नुकसान के साथ 14,677.80 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 15 शेयरों में तेजी और 34 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी। निफ्टी का एक शेयर अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले बिना किसी बदलाव के बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मई 2021)