सेंसेक्स (Sensex) 21 अंक चढ़ा, निफ्टी (Nifty) आठ अंक फिसला

कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को दिन भर चले भारी उतार-चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांक तकरीबन सपाट बंद हुए।

इससे पहले बुधवार और गुरुवार को इनमें कमजोरी दर्ज की गयी थी। गुरुवार के बंद स्तर 52,323.33 के मुकाबले शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) मजबूती के साथ 52,568.07 पर खुला। हालाँकि पहले आधे घंटे के भीतर ही यह लाल निशान में फिसल गया। यही नहीं, दोपहर से पहले यह नीचे की ओर 51,601.11 तक लुढ़क गया। हालाँकि निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण सेंसेक्स ने वापसी कर ली और कारोबार के आखिरी घंटे में यह हरे निशान में लौट आया। आखिरकार सेंसेक्स कल 21.12 अंकों या 0.04% की मामूली बढ़त के साथ 52,344.45 पर बंद हुआ।
पिछले बंद स्तर 15,691.40 के मुकाबले शुक्रवार को निफ्टी (Nifty) 8.05 अंकों या 0.05% की कमजोरी के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ। शुक्रवार को निफ्टी के 22 शेयरों में बढ़त, जबकि 28 शेयरों में गिरावट देखी गयी। निफ्टी के शेयरों को देखें तो अदानी पोर्ट्स (Adani Ports) में 7.15% और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) में 3.04% की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर ओएनजीसी (ONGC) में 3.48% की कमजोरी देखी गयी। (शेयर मंथन, 19 जून 2021)