बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 393 अंकों की मजबूती के साथ 52,699 पर हुआ बंद

बुधवार की गिरावट के बाद आज गुरुवार को दिन भर भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों में मजबूती बनी रही।

बुधवार के बंद स्तर 52,306.08 के मुकाबले आज गुरुवार को बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़ोतरी के साथ 52,514.57 पर खुला। दिन भर यह हरे निशान में कारोबार करता रहा और दोपहर बाद यह ऊपर की ओर 52,830.68 तक चढ़ गया। आज आखिरकार सेंसेक्स 392.92 अंकों या 0.75% की बढ़ोतरी के साथ 52,699.00 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के 21 शेयरों में तेजी और नौ शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले बंद स्तर 15,686.95 के मुकाबले आज गुरुवार को निफ्टी (Nifty) 103.50 अंकों या 0.66% की मजबूती के साथ 15,790.45 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 30 शेयरों में बढ़त, जबकि 19 शेयरों में कमजोरी देखी गयी। निफ्टी का एक शेयर पिछले भाव के मुकाबले अपरिवर्तित बंद हुआ। निफ्टी के शेयरों को देखें तो इन्फोसिस (Infosys) में 3.52% और टीसीएस (TCS) में 3.33% की बढ़ोतरी रही। दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) में 2.61% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 24 जून 2021)