सेंसेक्स (Sensex) 355 अंक गिरा, निफ्टी (Nifty) 120 अंक फिसला

कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को दिन भर भारतीय शेयर बाजार के अहम सूचकांकों में कमजोरी का रुख बना रहा।

पिछले बंद स्तर 52,553.40 के मुकाबले आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) गिरावट के साथ 52,432.88 पर खुला। वक्त के साथ बाजार की कमजोरी बढ़ती दिखी और दोपहर के ठीक बाद यह नीचे की ओर 52,013.51 तक फिसल गया। हालाँकि निचले स्तरों से खरीदारी उभरने के कारण सेंसेक्स आखिरकार 354.89 अंकों या 0.68% की गिरावट के साथ 52,198.51 पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स के आठ शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि 22 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गयी।
पिछले बंद स्तर 15,752.40 के मुकाबले मंगलवार को निफ्टी (Nifty) 120.30 अंकों या 0.76% के नुकसान के साथ 15,632.10 पर बंद हुआ। आज निफ्टी के 10 शेयरों में बढ़त, जबकि 40 शेयरों में गिरावट देखी गयी। निफ्टी के शेयरों को देखें तो एशियन पेंट्स (Asian Paints) में 5.47% और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) में 1.77% की तेजी रही। दूसरी ओर हिन्डालको (Hindalco) में 3.72% की कमजोरी दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2021)