क्या हैं अब तक के तिमाही नतीजों के संकेत? सिद्धार्थ खेमका से बातचीत

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए कंपनियों के कारोबारी नतीजे आने का सिलसिला तेज हो चला है।

वित्त वर्ष 2021-22 की पहली तिमाही के लिए कंपनियों के कारोबारी नतीजे आने का सिलसिला तेज हो चला है। अब तक आये नतीजों से इस तिमाही में भारतीय कॉर्पोरेट जगत के प्रदर्शन को लेकर क्या संकेत मिल रहे हैं और उनसे बाजार की दिशा किस तरह प्रभावित होने वाली है? इस बीच बाजार में भी कमजोरी के जो लक्षण उभरे हैं, क्या वे बड़ी मुनाफावसूली की शुरुआत हैं या अगली तेजी से पहले खरीदारी का मौका? देखें इन सवालों पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका से राजीव रंजन झा की यह बातचीत।


#IndianMarkets #StockMarkets #QuarterlyResults #SiddharthaKhemka #MOFSL #MotilalOswal
(शेयर मंथन, 22 जुलाई 2021)