नये सर्वकालिक शिखरों पर बंद हुए सेंसेक्स और निफ्टी

भारतीय शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। हालाँकि आज बाजार में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली देखी गयी।

बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) शुक्रवार के बंद स्तर 60,048.47 के मुकाबले आज सोमवार की सुबह मजबूती के साथ 60,303.79 पर खुला। आज कारोबार के पहले ही घंटे में सेंसेक्स ऊपर की ओर 60,412.32 तक चढ़ गया, जो इन्ट्रा-डे के लिहाज से इसका सर्वकालिक शिखर है। लेकिन सुबह के ही सत्र में ऊपरी स्तरों से मुनाफावसूली हावी होने के कारण सेंसेक्स लाल निशान में चला गया और दिन में कई बार इन निशानों के बीच झूलता दिखा। आज आखिरकार सेंसेक्स 29.41 अंकों या 0.05% की बढ़ोतरी के साथ 60,077.88 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह सेंसेक्स का उच्चतम स्तर है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 13 शेयरों में बढ़त, जबकि 17 शेयरों में गिरावट देखी गयी।
सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो आज मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) में 6.53% और महिन्द्रा ऐंड महिन्द्रा (M&M) में 4.14% की मजबूती रही। दूसरी ओर एचसीएल टेक (HCL Tech) में 4.58% की कमजोरी देखी गयी।
अपने पिछले बंद स्तर 17,853.20 के मुकाबले सोमवार को एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) केवल 1.90 अंकों या 0.01% की मामूली तेजी के साथ 17,855.10 पर बंद हुआ। बंद भाव के लिहाज से यह निफ्टी का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। आज निफ्टी के 25 शेयरों में बढ़ोतरी, जबकि 25 शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 27 सितंबर 2021)