सेंसेक्स (Sensex) 765 अंक टूटा, बाजार पर ओमिक्रॉन का डर पड़ा भारी

बाजार में आज शुरुआत तो हरे निशान पर हुई, पर उसके बाद मुनाफावसूली के कारण लगातार गिरावट देखने को मिली।

लगातार दो दिन हरे निशान में बंद होने के बाद आज बाजार में बड़े स्तर पर मुनाफावसूली उभरी। साथ ही कोरोना के नये स्वरूप (वैरिएंट) ओमिक्रॉन (Omnicron) की चिंता के चलते बाजार में गिरावट देखी गयी। एशियाई बाजारों में भी आज कमजोरी देखी गयी।
बाजार में गिरावट इस स्तर तक रही कि सभी क्षेत्रीय सूचकांक (सेक्टोरल इंडेक्स) लाल निशान में बंद हुए। निफ्टी 50 (NIFTY 50) 205 अंक या 1.18% गिर कर 17,197 पर बंद हुआ। निफ्टी का दिन का ऊपरी स्तर 17,490 और निचला स्तर 17,181 रहा। सेंसेक्स (Sensex) इंट्राडे में 57,640 का निचला स्तर छूने के बाद 765 अंक या 1.31% गिर कर 57,696 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) भी 311 अंक या 0.85% गिर कर 36,197 पर बंद हुआ।
गिरावट भरे इस बाजार में भी निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में यूपीएल (2.12%), बीपीसीएल (1.89%), इंडियन ऑयल (1.45%) और ओएनजीसी (1.25%) शामिल रहे। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड (-4.06%), रिलायंस इंडस्ट्रीज (-2.81%), कोटक बैंक (-2.25%), एशियन पेंट्स (-2.06%) और एचडीएफसी लाइफ (-2.03%) शामिल हैं।
बैंकिंग क्षेत्र में गिरने वाले मुख्य शेयरों में कोटक बैंक (-2.25%), एसबीआई (-1.06%), एचडीएफसी बैंक (-0.77%), आईसीआईसीआई बैंक (-0.73%) और ऐक्सिस बैंक (- 0.50%) शामिल रहे। आज के कारोबार में एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में भी गिरावट देखी गयी, जिनमें नेस्ले (-0.94%), हिंदुस्तान यूनिलीवर (-1.46%) और ब्रिटानिया (-0.74%) की कमजोरी रही। आज के कारोबार में आईटी शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला और मास्टेक (-2.30%), टेक महिंद्रा (-1.89%) और एलऐंडटी टेक (-1.66%) जैसे शेयर फिसले। चढ़ने वाले शेयरों में यूनिकेम लैब्स, वोडाफोन आइडिया, इंडियन होटल्स और दीपक नाइट्राइट के नाम शामिल रहे। (शेयर मंथन, 03 दिसंबर 2021)