हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मिला-जुला कारोबार

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में मिला जुला कारोबार देखने को मिला।

भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई, लेकिन धीरे-धीरे बाजार में मजबूती देखने को मिली। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के बावजूद बाजार में खरीदारी देखने को मिली। आखिरी घंटों में बाजार में हल्की रिकवरी दिखी। निफ्टी 50 (NIFTY 50) 18300 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा।
निफ्टी 50 (NIFTY 50) 52 अंक या 0.29% चढ़ कर 18,308 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 86 अंक या 0.14% चढ़ कर 61,309 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) 154 अंक या 0.40% गिर कर 38,216 पर बंद हुआ। निफ्टी के मजबूत शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 5.13%, ग्रासिम 3.31%, टाटा मोटर्स 2.96% और ओएनजीसी (ONGC) 2.98% चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में एचसीएल टेक (HCL Tech) 5.87%, एचडीएफसी बैंक (HDFC BANK) 1.53%, सिप्ला 1.23% और ब्रिटानिया 1.26% नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में ग्रैन्युल्स इंडिया 7.41%, हिंदुजा ग्लोबल 1.93%, हिकल 6.49% नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में ऑटो शेयरों में एक्शन देखने को मिला। एक्साइड इंडस्ट्रीज 4.95%, टाटा मोटर्स 2.96% और अमारा राजा बैटरी 2.91% तक चढ़ कर बंद हुए। निफ्टी ऑटो इंडेक्स 2.05% और निफ्टी रियल्टी 1.28% तक चढ़े। रियल्टी शेयरों में आज खरीदारी देखने को मिली। शोभा लिमिटेड 6.11%, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज 4.62%, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3.23% और डीएलएफ (DLF) 1.55% उछाल के साथ बंद हुए।
मेटल शेयरों में भी आज चमक देखने को मिली। एपीएल अपोलो 2.90%, जेएस डब्लू स्टील 2.45%, वेलस्पन कॉर्प 2.49% और टाटा स्टील 1.33% चढ़ कर बंद हुए। फार्मा शेयरों की हालत आज खराब रही। कमजोर फार्मा शेयरों में स्ट्राइड्स फार्मा 2.46%, लॉरस लैब 2.52% और अरविंदो फार्मा 1.35% गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 17 जनवरी 2022)