लगातार दूसरे दिन बाजार पर बिकवाली हावी रही और बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ।

अमेरिकी बाजारों में गिरावट से भारतीय बाजारों का मूड बिगड़ा।

विदेशी निवेशकों की बिकवाली लगातार जारी रहने से भी बाजार पर दबाव देखने को मिला। लगातार दो दिनों से बाजार में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार रहा। भारतीय बाजार में कमजोरी का माहौल देखने को मिला। निफ्टी के 18000 के नीचे और बैंक निफ्टी के 38000 के नीचे फिसलने पर मुनाफावसूली में तेजी आयी। हालाकि आखिरी घंटे में बाजार में थोड़ी रिकवरी देखी गयी।
निफ्टी ने इंट्राडे में 17885 का निचला स्तर छुआ। सेंसेक्स ने इंट्राडे में 59,949 का निचला स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने इंट्राडे में 37,769 का निचला स्तर छुआ। निफ्टी 50 (NIFTY 50) 174 अंक या 0.96% गिर कर 17,938 पर बंद हुआ। वहीं सेंसेक्स (Sensex) 656 अंक या 1.08% गिर कर 60,098 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (NIFTY BANK) 169 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 38,041 पर बंद हुआ। निफ्टी के मजबूत शेयरों में ओएनजीसी ONGC) 3.91%, टाटा मोटर्स 1.97%, कोल इंडिया 1.93% और यूपीएल 1.77% चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा गिरावट वाले बाजार में टाटा एलेक्सी 9.42%, डीसीएम श्रीराम 8.14%, एल्गी इक्विपमेंट्स 6.49% और लक्ष्मी मशीन 5.45% की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में इंफोसिस 2.80%, श्री सीमेंट 2.77%,एशियन पेंट्स 2.77% और अदानी पोर्ट्स 2.46% नुकसान के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में गिरने वाले शेयरों में स्टरलाइट टेक 7.47%, एल एंड टी टेक 6.33%, इंफो एज 6.15% और आईसीआईसीआई प्रू 5.63% नुकसान के साथ बंद हुए। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंकों में पूंजी डालने की खबर के बाद छोटे बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली। बैंक ऑफ महाराष्ट्र 4.61%, बैंक ऑफ बड़ौदा 3.90%, जम्मू एंड कश्मीर बैंक 2.67% और केनरा बैंक 2.38% तेजी के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में एनर्जी शेयरों में उछाल देखने को मिला जिसमें टाटा पावर 3.93%, गेल (GAIL) 3.53% और अदानी ग्रीन एनर्जी में 2.02% की खरीदारी देखने को मिली।
आईटी शेयरों में गिरावट का दौर जारी है। गिरने वाले आईटी शेयरों में एम्फैसिस 3.54%, इंफोसिस 2.80% और माइंडट्री 2.71% नुकसान के साथ बंद हुए। एफएमसीजी शेयरों में भी कारोबार सुस्त देखने को मिला। नेस्ले 2.28%, टाटा कंज्यूमर 1.89%, इमामी 1.66% और कोलगेट 1.55% गिरावट के साथ बंद हुए। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2022)