कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद

कारोबार के लिहाज से यह हफ्ता अच्छा रहा। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले संकेत देखने को मिले।

 अमेरिकी बाजार में सीमित दायरे में कारोबार देखने को मिला। डाओ जोंस पर 200 अंकों की रेंज में कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 20 अंक चढ़ कर बंद हुआ। एसजीएक्स (SGX) की आज हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। भारतीय बाजार की भी आज हल्की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,711 का निचला स्तर जबकि 17,992 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 59,474 का निचला स्तर जबकि 60411 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 38,848 का निचला स्तर जबकि 39,759 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 652 अंक या 1.08% गिर कर 59,646, निफ्टी 50 (Nifty 50) 198 अंक या 1.10% गिर कर 17,758 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 670 अंक या 1.69% गिर कर 38,986 पर बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी 50 (Nifty 50) में 0.50% की तेजी देखी गई। निफ्टी 500 में 0.75% का उछाल देखा गया। निफ्टी बैंक में 0.08% की गिरावट देखी गई। निफ्टी मिडकैप में 1% और निफ्टी स्मॉलकैप में 0.50% की तेजी रही। इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में आयशर मोटर्स 7%, एचडीएफसी लाइफ 6%, एलएंडटी 5.10% और टेक महिंद्रा में 4% तक की तेजी देखी गई। इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल 4%, ओएनजीसी (ONGC) 3%, यूपीएल (UPL) 2.6% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इसके अलावा हाइकल 20%, इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 19%, गुजरात अल्कलीज 15% और कैंपस एक्टिववियर 13% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते गिरने वाले शेयरों में मुथूट फाइनेंस 12%, आइनॉक्स लेजर 10.20% तक गिर कर बंद हुए। साथ ही पीवीआर 10.2% और टीसीएनएस क्लोदिंग 10% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते रियल्टी शेयरों में चढ़ने वालों में इंडियाबुल्स रियल एस्टेट 19%, फीनिक्स लिमिटेड 7.5%,शोभा लिमिटेड 4%, ओबेरॉय रियल्टी 2% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते एफएमसीजी (FMCG) शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। इमामी 6%, गोदरेज कंज्यूमर्स 5%, टाटा कंज्यूमर्स 3% और रैडिको 2% तक की तेजी के साथ बंद हुए। मेटल शेयरों में स हफ्ते चमक देखने को मिली। जिंदल स्टील 7%, वेलस्पन कॉर्प 4.3%, हिंदुस्तान जिंक 3% और मॉयल लिमिटेड 1% तक चढ़ कर बंद हुए। आईटी शेयरों में भी खरीदारी देखने को मिली। कोफोर्ज 3.5%, टेक महिंद्रा 3.5%, एलएंडटी टेक 3.3% और एचसीएल टेक 1.3% तक चढ़ कर बंद हुए। इस हफ्ते बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिली। फेडरल बैंक 3.3%, इंडियन बैंक 3% और बैंक ऑफ बड़ौदा 2.55%, एसबीआई (SBI) 2.1% और इंडसइंड बैंक में 1.75% तक की गिरावट देखने को मिली।

(शेयर मंथन, 19 अगस्त 2022)