निचले स्तर से शानदार सुधार के बाद बाजार मामूली गिरावट पर बंद

वैश्विक बाजारों में कमजोरी का माहौल देखा गया। अमेरिकी बाजार लगातार दूसरे दिन फिसलते नजर आए। डाओ जोंस 350 अंक गिर कर दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ।

 वहीं एसजीएक्स (SGX) भी मामूली कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की भी हल्की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। बाजार ने कारोबार के दौरान सुधरने का भी प्रयास किया। कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 50 (Nifty 50) ने 17,217 का निचला स्तर जबकि 17,337 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) ने 57,851 का निचला स्तर जबकि 58,269 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने कारोबारी सत्र के दौरान 38,807 का निचला स्तर जबकि 39,235 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी में निचले स्तर से करीब 100 अंकों का सुधार दिखा। सेंसेक्स निचले स्तर से करीब 350 अंक सुधरा। निफ्टी बैंक निचले स्तर से करीब 380 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स (Sensex) 31 अंक या 0.05% गिर कर 58,191, निफ्टी 50 (Nifty 50) 17 अंक या 0.10% गिर कर 17,314 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 105 अंक या 0.27% गिर कर 39,178 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) में 1.28% की तेजी देखी गई। निफ्टी बैंक 1.41% तक चढ़ कर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप 2.6% और निफ्टी मिडकैप 2.5% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस हफ्ते निफ्टी में चढ़ने वाले शेयरों में कोल इंडिया 8.2%, ओएनजीसी (ONGC) 5.7%, जेएस डब्लू स्टील 5.4%, हिंडाल्को 5.2% और दूसरी तिमाही के बेहतर कारोबारी आंकड़ों के कारण 4.7% तक चढ़ कर बंद हुए। गिरने वाले शेयरों में अदाणी एंटरप्राइजेज 5.16%, आयशर मोटर्स 4.7%, एचयूएल (HUL) 3.6%, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 2.7% और महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 2.3% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। इस हफ्ते सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में मझगांव डॉक 28.2%, कोचीन शिपयार्ड 19.7%, पोली मेडिक्योर 16.8%, जेएस डब्लू एनर्जी 14.8% और गॉडफ्रे फिलिप्स 14.1% तक के उछाल के साथ बंद हुए। वहीं इस हफ्ते सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों में गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स 8.8%, आवास फाइनेंशियर्स 7.1%, सुवेन फार्मा 5.9%, जेएम फाइनेंशियल 6.2% और डाबर इंडिया 5.7% तक की कमजोरी के साथ बंद हुए। इस हफ्ते निफ्टी रियल्टी में 3.37% तक की तेजी देखी गई। वहीं निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.88% और निफ्टी आईटी (IT) में 2.75% तक का उछाल देखा गया। वहीं इस हफ्ते निफ्टी एफएमसीजी (FMCG) में करीब 1.34% तक का नुकसान देखा गया।

 (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2022)