अच्छे तिमाही नतीजों से आयेगी बाजार में सकारात्मकता : सिद्धार्थ खेमका, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च के प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक शुक्रवार (19 अप्रैल) को मध्य पूर्व में बढ़ते भूराजनीतिक तनाव के बीच निफ्टी में गैप डाउन शुरुआत हुई थी। हालाँकि, दिन के दूसरे हिस्से में शानदार रिकवरी आने से निफ्टी 154 अंकों की उछाल के साथ 22150 के स्तर पर बंद हुआ। 

निफ्टी मिडकैप 0.6% और निफ्टी स्मॉलकैप 0.1% की गिरावट के साथ व्यापक बाजार लाल निशान में बंद हुए। क्षेत्रवार मिलाजुला रुख रहा और निजी बैंक, धातु और वित्तीय क्षेत्रों में खरीदारी आयी। सप्ताहांत में आने वाले एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों से पहले निजी बैंक में मोमेंटम देखने को मिला।

एचडीएफसी बैंक के तिमाही नतीजों में आय में स्वस्थ वृद्धि की उम्मीद की जा रही है। इन्फोसिस के नतीजों में कमजोर गाइडेंस की वजह से आईटी स्टॉक पर बिकवाली का दबाव देखने को मिला है। बाजार में विभिन्न संकेतों के बीच बड़े दायरे में अस्थिरता का अनुमान है।  

मध्य-पूर्व में भूराजनीतिक तनाव भड़कना, अमेरिकी फेड की सतर्क टिप्पणी और एफआईआई की बिकवाली से निवेशकों की बेचैनी बाजार में नकारात्मकता बढ़ा रही है। इसके विपरीत, सूचकांक की प्रमुख कंपनियों के दमदार नतीजे, निचले स्तरों पर खरीदारी से बाजार में मजबूती आना इसके लिए सकारात्मक है।

अगले हफ्ते वैश्विक संकेतों के साथ ही तिमाही नतीजों के मौसम पर नजर होगी। विप्रो, एचयूएल, मारुति और बजाज फाइनेंस समेत सूचकांक की हेवीवेट कंपनियों के तिमाही नतीजे घोषित होंगे। निवेशक भारत और अमेरिका के विपणन और सेवा क्षेत्र का पीएमआई डेटा, अमेरिका के पहली तिमाही के जीडीपी आँकड़े और जापान के नीतिगत वक्तव्य समेत कई आर्थिक आँकड़ों पर नजर रखेंगे।

(शेयर मंथन, 17 अप्रैल 2024)

(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)