बेस मेटल के सीमित दायरे में रहने की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के नरमी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों में 460 रुपये पर बाधा के साथ 450 रुपये तक गिरावट दर्ज किये जाने की संभावना है। चिली की सरकारी कंपनी कोडेल्को 5.7 करोड़ डॉलर की विस्तार योजना सहित अपनी लिथियम एसेट को विकसित करना जारी रखेगी। तांबे के तीन महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर नकद कीमतों का प्रीमियम 31.50 डॉलर प्रति टन हो गया है, जो पिछले दिन के 70 डॉलर प्रति टन के आधे से भी कम है। जिंक की कीमतों के 198 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 195 रुपये और लेड की कीमतों में 146 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। निकल की कीमतें 960 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 935 रुपये पर पहुँच सकती हैं।
एल्युमीनियम (मार्च) की कीमतों के 143-145 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। चीन में कम होती मांग और बढ़ते भंडार के कारण शंघाई में एल्युमीनियम की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट हुई है। विश्व की सबसे बड़ी एल्युमीनियम उत्पादक रूसल ने कहा है कि 2019 में विश्व स्तर पर एल्युमीनियम की मांग 3.7% की बढ़ोतरी के साथ 68 मिलियन टन हो जाने का अनुमान है। (शेयर मंथन, 07 मार्च 2019)