बेस मेटल की कीमतों में तेजी की संभावना - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों में तेजी का रुझान रहने की संभावना है।

ताबे की कीमतों में 441 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 446 रुपये तक बढ़त हो सकती है। चीन द्वारा अगले महीने से विनिर्माताओं पर से टैक्स में कटौती करने की घोषणा से तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई। चीन के अर्थव्यवस्था पर दबाव कम करने के लिए 1 अप्रैल से विनिर्माताओं पर से वैट में कटौती करेगा।
जिंक की कीमतों को 191 रुपये के स्तर पर सहारा और 196 रुपये पर बाधा रह सकती है। लेड की कीमतों के 138-142 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों में 880 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 900 रुपये तक बढ़त हो सकती है। एल्युमीनियम की कीमतों के 145-147.5 रुपये के दायरे में सीमित दायरे में रहने की संभावना है। लंदन और शंघाई दोनों एक्सचेंजों में निकल और एल्युमीनियम की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 19 मार्च 2019)