कच्चे तेल की कीमतों पर दबाव पर संकेत - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।
विश्व स्तर पर आर्थिक सुस्ती की आशंका से तेल की कीमतों में 5 महीने के उच्च स्तर से नरमी देखी जा रही है। तेल बाजार में तेजी के रुझान के बावजूद इस वर्ष आर्थिक सुस्ती की आशंका से माँग के प्रभावित होने से कीमतों पर दबाव रह सकता है।
बैंक ऑफ मेरिल लिंच ने कहा है कि हालांकि पिछले हफ्ते अमेरिकी रोजगार के बेहतर आँकड़ों और चीन के बेहतर विनिर्माण के बावजूद 2019 में विश्व स्तर पर आर्थिक सुस्ती की आशंका है। इस वर्ष बेंचमार्क ब्रेंट कच्चे तेल की कीमतों में लगभग 30% की बढ़त दर्ज की गयी। कच्चे तेल की कीमतों में 4,440 रुपये पर सहारे के साथ 4,520 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। लीबिया में फिर से हिंसा भड़कने के कारण आपूर्ति बाधित होने की आशंका से कीमतों को मदद मिल सकती है।
नेचुरल गैस वायदा में निचले स्तर पर खरीदारी होने की संभावना है। गैस की कीमतों को 185 रुपये के स्तर पर सहारा रह सकता है और कीमतें 193 रुपये तक बढ़त दर्ज कर सकती है। अमेरिका में सामान्य से कम तापमान के बाद माँग में बढ़ोतरी की संभावना से अमेरिकी नेचुरल गैस वायदा की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। (शेयर मंथन, 09 अप्रैल 2019)