सीमित दायरे में रह सकती है बेस मेटल की कीमतें - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों में 446 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 455 रुपये तक बढ़त दर्ज की जा सकती है। मार्च में चीन द्वारा कच्चे तांबे के अधिक आयात के कारण लंदन में आज तांबे की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, जबकि भंडार में कमी और आपूर्ति को लेकर चिंता के कारण भी कीमतों को मदद मिली।
11 अप्रैल को एलएमई द्वारा अनुमोदित वेयरहाउसों में तांबे का भंडार पिछले दिन की तुलना में 2,000 टन कम हुआ है, जबकि शंघाई के वेयरहाउसों में तांबे का भंडार पिछले हफ्ते की तुलना में 5% कम हुआ है। चीन ने पिछले महीने 3,91,000 टन कच्चे तांबे का आयात किया है, जो पिछले महीने की तुलना में 25.7% अधिक है और पिछले वर्ष की तुलना में 26.5% अधिक है।
जिंक की कीमतों में 230 रुपये के स्तर पर अड़चन के साथ 226 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। लेड की कीमतों के 132-135 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों में 910 रुपये के स्तर पर बाधा के साथ 890 रुपये तक गिरावट होने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 146-148 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)