कच्चे तेल की कीमतों में नरमी की संभावना - एसएमसी

कच्चे तेल की कीमतों में नरमी रहने की संभावना है।
कच्चे तेल की कीमतों में 4,430 रुपये पर रुकावट के साथ 4,360 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। लीबिया की सरकारी तेल कंपनी लीबिया नेशनल ऑयल कॉर्पोरेशन ने चेतावनी दी है कि देश नये संघर्ष से देश का तेल उत्पादन पूरी तरह से बंद हो सकता है।
ओपेक और सहयोगी देशों की बैठक जून में होगी, जिसमें यह फैसला होगा कि तेल उत्पादन में कटौती जारी रखनी है या नहीं। तेल की कीमतों को तेजी प्रदान करने के लिए ओपेक और रूस सहित कुछ गैर-ओपेक देश इस वर्ष जनवरी से ही तेल उत्पादन में 1.2 मिलियन बैरल प्रति दिन की कटौती कर रहे हैं। ओपेक का प्रमुख सदस्य सउदी अरब तेल उत्पादन में कटौती को जारी रखने के पक्ष में है। लेकिन यह बाधित होता है तो वह जुलाई से उत्पादन में बढ़ोतरी कर सकता है।
नेचुरल गैस वायदा में बिकवाली का दबाव दर्ज किये जाने की संभावना है और कीमतों में 180 रुपये तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। (शेयर मंथन, 15 अप्रैल 2019)