बेस मेटल में तेजी के संकेत - एसएमसी

बेस मेटल की कीमतों के तेजी के रुझान के साथ सीमित दायरे में रहने की संभावना है।

तांबे की कीमतों के 446 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 452 रुपये के स्तर पर पहुँचने के संभावना है। व्यापार समझौते पर हस्ताक्ष करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत किये जाने की संभावना की खबरों के कारण बेस मेटल की कीमतों को मदद मिल रही है।
इस वर्ष की पहली तिमाही में फीपोर्ट मैकमॉरन का तांबा उत्पादन 18% की कमी के साथ लगभग 3,40,000 टन हुआ है, जबकि एंग्लो अमेरिकन का समान अवधि में तांबे का उत्पादन 4% बढ़ कर 1,61,000 टन हुआ।
जिंक की कीमतों के 230 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 234 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। लेड की कीमतों के 133-136 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है। निकल की कीमतों के 850 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 875 रुपये के स्तर तक पहुँचने की संभावना है। एल्युमीनियम की कीमतों के 149 रुपये के स्तर पर सहारे के साथ 153 रुपये के स्तर पर पहुँचने की संभावना है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)