कारोबारी साल 2014-15 की पहली तिमाही में एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) का मुनाफा बढ़ कर 185 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 156 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 19% की वृद्धि हुई है।
इस दौरान कंपनी की कुल आय 18% बढ़ कर 1,912 करोड़ रुपये हो गयी है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1,627 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 168.55 रुपये तक चढ़ गया, जो इसके 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। सुबह 10:36 बजे यह 4.53% की मजबूती के साथ 165.05 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2014)