इस कारण से आयी ऑरियनप्रो सॉल्युशंस (Aurionpro Solutions) के शेयर में तेजी

ऑरियनप्रो सॉल्युशंस के शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है।

कंपनी ने बीएसई को सूचित किया है कि ऑरियनप्रो इंटरप्राइजेज सिक्योरिटी डिविजन ने स्पाइक्स सिक्योरिटी के साथ विलय को पूरा कर लिया है। सिलितॉन वैली स्थित सहायक कंपनी इंटरप्राइजेज सिक्योरिटी साइबरइक- ऑरियनप्रो कंपनी नये ब्रांड नाम से परिचालन करेगी। कंपनी का मुख्यकार्यालय कैलिफ्रोनिया में होगा। बीएसई में ऑरियनप्रो सॉल्युशंस के शेयर शुक्रवार को 122.65 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 134.30 रुपये तक ऊपर गया जबकि नीचे की ओर 121.10 रुपये तक फिसला। अपराह्न करीब 12.50 बजे कंपनी के शेयर 8.70 रुपये या 7.23% की शानदार बढ़त के साथ 129 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2016)