ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने 73,28,334 इक्विटी शेयरों को अधिग्रहित करने के लिए शेयर खरीद समझौता किया है।
बैंक ने असेट्स केयर ऐंड रीकंस्ट्रक्शन के 10 रुपये प्रति वाले इन शेयरों को कुल नकद 22.72 करोड़ रुपये में अधिग्रहित करने के लिए 31 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईएफसीआई के साथ ये समझौता किया है। इतने शेयर कंपनी के कुल शेयरों का 13.67% हैं।
बीएसई में शुक्रवार को ऐक्सिस बैंक का शेयर 12.40 रुपये या 2.11% की बढ़त के साथ 601.15 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 638.00 रुपये और निचला स्तर 366.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2016)