तो इसलिए करेगी इन्फोसिस (Infosys) 31.6 करोड़ रुपये का निवेश

इन्फोसिस (Infosys) ने बीएसई को जानकारी दी है कि कंपनी 31.6 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

कंपनी यह निवेश स्टेलेरिस वेंचर पार्टनर्स में करेगी। एक सप्ताह के भीतर इन्फोसिस के इनोवेशन फंड से किया जाने वाला यह दूसरा निवेश होगा।
बीएसई में इन्फोसिस का शेयर बुधवार के 920.55 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 923.30 रुपये पर खुला है। मजबूती के साथ कारोबार करते हुए करीब 10.10 बजे यह 6.85 रुपये या 0.74% की गिरावट के साथ 927.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 नवंबर 2016)