भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के मुनाफे में 33.34% का इजाफा

वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (Bharat Electronics) के मुनाफे में 33.34% की बढ़त हुई।

कंपनी का मुनाफा 280.14 करोड़ रुपय से बढ़ कर 373.54 करोड़ रुपये रहा। साथ ही इसकी कुल आमदनी में भी 36.97% की बढ़त हुई। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स की कुल आमदनी 1,599.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,191.30 करोड़ रुपये रही।
बीएसई में शुक्रवार को भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का शेयर कारोबार के अंत में 26.30 रुपये या 1.74% की मजबूती के साथ 1,540.35 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 1,568.65 रुपये रहा, जो इसके 52 हफ्तों के शिखर के काफी करीब है। पिछले 52 हफ्तों में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर का उच्च स्तर 1,568.90 रुपये और निचला स्तर 1,009.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)