आमदनी घटने के बावजूद जुआरी एग्रो (Zuari Agro) के शुद्ध लाभ में जोरदार बढ़त

जुआरी एग्रो (Zuari Agro) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 22.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ।

इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी केवल 0.98 करोड़ रुपये के मुनाफे में रही थी। मगर इस दौरान कंपनी की कुल आमदनी 1,115.36 करोड़ रुपये से 14.83% घट कर 949.85 करोड़ रुपये रह गयी।
बीएसई में शुक्रवार को जुआरी एग्रो का शेयर कारोबार के अंत में 15.45 रुपये या 4.32% की गिरावट के साथ 341.90 रुपये पर बंद हुआ। कल इसका उच्च स्तर 363.90 रुपये और निचला स्तर 338.25 रुपये रहा। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में जुआरी एग्रो का शेयर 383.40 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा और 118.20 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2017)