वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) के मुनाफे में 77.8% की वृद्धि हुई।
कंपनी को 50.1 करोड़ रुपये के मुकाबले इस बार 89.1 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ। इस दौरान मोतीलाल ओसवाल की कुल आय 284.9 करोड़ रुपये से 48.8% बढ़ कर 423.8 करोड़ रुपये हो गयी।
मोतीलाल ओसवाल का शेयर बीएसई में सोमवार के 574.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 591.00 रुपये पर खुला और 594.35 रुपये तक ऊपर चढ़ा। करीब 11 बजे मोतीलाल ओसवाल के शेयर में 6.05 रुपये या 1.05% की बढ़त के साथ 580.95 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2017)