ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) की आय बढ़ी, घाटा हुआ कम

वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी तिमाही में ओरिएंटल बैंक (Oriental Bank) को 130.01 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।

इसकी तुलना में पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को 424.69 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। दूसरी ओर बैंक की आमदनी 5,350.48 करोड़ रुपये के मुकाबले 1.22% की मामूली बढ़त के साथ 5,415.97 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा सालाना आधार पर कंपनी की शुद्ध ब्याज आमदनी 1,309.4 करोड़ रुपये से 17.4% घट कर 1,081.9 करोड़ रुपये रह गयी।
आज ओरिएंटल बैंक के शेयर में गिरावट का रुख है। बीएसई में ओरिएंटल बैंक का शेयर शुक्रवार के 130.70 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले गिरावट के साथ 130.00 रुपये पर खुला। करीब 12.05 बजे ओरिएंटल बैंक के शेयर में 2.50 रुपये या 1.91% की गिरावट के साथ 128.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2017)