बीएचईएल (BHEL) 18,000 करोड़ रुपये की यदाद्रि परियोजना शुरू करेगी।
इसके लिए कंपनी को पर्यावरण मंत्रालय की मंजूरी लेनी जरूरी है। इस 4000 मेगा वाट वाली विद्युति संयत्र परियोजना का काम पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की मंजूरी के बाद शुरू कर दिया जायेगा। बीएसई में बीएचईएल का शेयर 136.85 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त के साथ 137.00 रुपये पर खुला। इसके बाद कारोबार के अंत में 2.30 रुपये या 1.68% गिरावट के साथ 134.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 जून 2017)