खबरों के अनुसार विजया बैंक (Vijaya Bank) का देना बैंक (Dena Bank) के साथ विलय हो सकता है।
इस खबर का दोनों बैंकों के शेयरों पर विपरीत असर दिख रहा है। देना बैंक के शेयर में तेजी आयी, जबकि विजया बैंक के शेयर में गिरावट दर्ज की गयी। 30.90 रुयपे के बंद स्तर के मुकाबले 30.70 रुपये पर खुलने के बाद करीब 12.35 बजे देना बैंक का शेयर 1 रुपये या 3.24% की मजबूती के साथ 31.90 रुपये पर है। दूसरी ओर हरे निशान में शुरुआत के बावजूद विजया बैंक का शेयर 1.10 रुपये या 1.84% की कमजोरी के साथ 58.65 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 22 सितंबर 2017)