एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का मुनाफा रहा 20.1% बढ़त के साथ 4,642.6 करोड़ रुपये

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) का शुद्ध लाभ 20.1% की बढ़त के साथ 4,642.6 करोड़ रुपये रहा।

वहीं पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में बैंक ने 3,865.3 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था। लाभ में बढ़ोतरी एचडीएफसी की कुल आमदनी में वृद्धि से हुई, जो इस दौरान 20,748.3 करोड़ रुपये से 17.84% अधिक 24,450.4 करोड़ रुपये रही। इनमें शुद्ध ब्याज 8,309.1 करोड़ रुपये से 24.1% बढ़ कर 10,314.3 करोड़ रुपये, ऑपरेटिंग व्यय 18.4% अधिक 5,732.2 करोड़ रुपये, कुल जमाएँ 10.1% बढ़ कर 6,990.26 करोड़ रुपये और कुल एडवांसेंज 27.5% अधिक 6,31,215 करोड़ रुपये के हो गये।
दूसरी ओर बीएसई में एचडीएफसी बैंक के शेयर ने 1,931.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 1,935.00 रुपये पर शुरुआत की। 1,957.85 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद यह करीब पौने 1 बजे 12.50 रुपये या 0.65% की तेजी के साथ 1,944.30 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जनवरी 2018)