
भारत फाइनेंशियल (Bharat Financial) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने 10 रुपये प्रति के 40,022 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है, जो कि कंपनी के मौजूदा शेयरों के समरूप होंगे।
दूसरी ओर बीएसई में भारत फाइनेंशियल का शेयर 1,065.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज हल्की गिरावट के साथ 1,059.90 रुपये पर खुला और नीचे की ओर 994.95 रुपये तक फिसला। कारोबार के अंत में यह 28.15 रुपये या 2.64% की कमजोरी के साथ 1,036.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 02 फरवरी 2018)