इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को इसलिए मिली आरबीआई की मंजूरी

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank) को आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।

बैंक को यह मंजूरी 655.30 करोड़ रुपये के बॉन्डों पर कॉल ऑप्शन का इस्तेमाल करने के लिए मिली है। कॉल ऑप्शन का प्रयोग 17 सितंबर को किया जायेगा। बता दें कि कॉल ऑप्शन में, बॉन्ड जारीकर्ता इनकी मैच्योरिटी तिथि से पहले ही इन्हें रिडीम कर सकता है।
इस खबर का बैंक के शेयर पर कोई खास असर नहीं पड़ा है। बीएसई में इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 15.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 15.35 रुपये पर खुलने के बाद 11 बजे के करीब 0.05 रुपये या 0.33% की मामूली गिरावट के साथ 14.95 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)