विजया बैंक (Vijaya Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में 5 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है।
बैंक ने एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) एक दिन के लिए 8.00% से बढ़ा कर 8.05%, एक महीने के लिए 8.10% से बढ़ा कर 8.15%, तीन महीनों के लिए 8.30% से 8.35%, 6 महीनों के लिए 8.55% से बढ़ा कर 8.60% और एक साल के लिए 8.65% से 8.70% कर दी है।
हालाँकि बैंक ने दो साल की अवधि के लिए 9.00% और तीन साल के लिए 9.25% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है। बैंक की बढ़ी हुई एमसीएलआर 07 सितंबर से प्रभावी है।
दूसरी तरफ बीएसई में विजया बैंक का शेयर 62.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 62.75 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर भी रहा है। आज के सत्र में विजया बैंक के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। करीब 3.20 बजे यह 0.30 रुपये या 0.48% की कमजोरी के साथ 61.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)