रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) ने 10 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।
कंपनी ने 5 करोड़ रुपये के ओवरसब्सक्रिप्शन बनाये रखने के विकल्प के साथ प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर 5 करोड़ रुपये के ही गैर-परिवर्नतीय डिबेंचर जारी कर यह रकम प्राप्त की है। बीएसई पर सूचीबद्ध किये जाने वाले ये डिबेंचर 16 अगस्त 2022 को मैच्योर होंगे।
बीएसई में रिलायंस होम फाइनेंस का शेयर 71.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 71.50 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 74.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 0.40 रुपये या 0.56% की बढ़त के साथ 72.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 07 सितंबर 2018)