सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) ने अपनी मौजूदा एमसीएलआर (निधि आधारित ऋण दर की सीमांत लागत) में 20 आधार अंकों की वृद्धि की है।
बैंक ने एक दिन के लिए 8.10% से बढ़ा कर 8.30%, एक महीने के लिए 8.15% से बढ़ा कर 8.35%, तीन महीने के लिए 8.20% से 8.40%, 6 महीनों के लिए 8.40% से 8.60% और 1 साल के लिए 8.65% से 8.85% एमसीएलआर कर दी है। हालाँकि सिंडिकेट बैंक ने आधार दर और बेंचमार्क मुख्य ऋण दर (बीपीएलआर) में कोई बदलाव नहीं किया है। बैंक की नयी दरें 10 सितंबर से प्रभाव में आयेंगी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 0.05 रुपये या 0.13% की मामूली बढ़त के साथ 38.10 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सिंडिकेट बैंक का शेयर 95.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 37.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 08 सितंबर 2018)