दोपहर 2 बजे के करीब सेंसेक्स 355.02 अंकों की भारी गिरावट के साथ 38,034.80 पर है।
मगर इस बीच थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज (Thyrocare Technologies) के शेयर में करीब 4% की मजबूती है। बीएसई में थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज का शेयर 641.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 655.00 रुपये पर खुल कर 684.00 रुपये तक उछला है। इस समय कंपनी के शेयरों में 24.50 रुपये या 3.82% की मजबूती के साथ 666.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है।
थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज ने 730 रुपये के भाव पर अपने 8.63 लाख शेयरों की वापस खरीद (Buyback) का निर्णय लिया है, जिनका कुल मूल्य करीब 66 करोड़ रुपये है। 8.63 लाख शेयर कंपनी की शेयर पूँजी के 14.97% के बराबर हैं। इसी खबर का आज थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिला है। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)