आज दवा कंपनी एलेम्बिक फार्मा (Alembic Pharma) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में 300 करोड़ रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करने को मंजूरी दी गयी। साथ ही कंपनी के निदेशक समूह ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी और आवंटित करने के लिए एनसीडी समिति का गठन भी किया।
उधर बीएसई में आज एलेम्बिक फार्मा के शेयर में कमजोरी आयी। 638.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले यह 645.00 रुपये पर शुरुआत के बाद कारोबार के दौरान 625.10 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 10.25 रुपये या 1.60% की कमजोरी के साथ 628.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 सितंबर 2018)