निजी क्षेत्र के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने 40 करोड़ डॉलर की पूँजी जुटायी है।
बैंक ने यह पूँजी सिंडिकेटेड ऋण सुविधा (Syndicated Loan Facility) के जरिये प्राप्त की है। इस धन का इस्तेमाल यस बैंक की आईएफएससी बैंकिंग इकाई के कारोबार विस्तार के लिए किया जायेगा। हाल ही में यस बैंक ने इसी सुविधा के जरिये ही ताइवान और जापान में 40 करोड़ डॉलर और जुटाये थे।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 323.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 326.00 रुपये पर खुल कर नीचे गिरा। हालाँकि इसने निचले स्तरों से वापसी की, मगर फिर बैंक के शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। पौने 11 बजे के करीब यह 0.25 रुपये या 0.08% की मामूली बढ़त के साथ 324.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)