14 सितंबर को पशु आहार और कृषि व्यवसाय कंपनी गोदरेज एग्रोवेट (Godrej Agrovet) के निदेशक समूह की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में गोदरेज एग्रोवेट की सहायक इकाई ऐस्टेक लाइफसाइंसेज (Astec LifeSciences) के कंपनी के साथ विलय प्रस्ताव पर विचार और मान्य किया जायेगा। साथ ही व्यापारिक रणनीतियों पर भी विमर्श किया जायेगा। 1994 में शुरू हुई ऐस्टेक लाइफसाइंसेज एक कृषि रसायन कंपनी है।
दूसरी ओर बीएसई में गोदरेज एग्रोवेट का शेयर 574.80 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 583.15 रुपये पर खुला। शुरू में ही 593.65 रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुँचने के बाद इसमें गिरावट आयी है। हालाँकि यह हरे निशान में बना हुआ है। सवा 12 बजे के करीब कंपनी के शेयरों में 3.10 रुपये या 0.54% की मजबूती के साथ 577.90 रुपये के भाव पर लेन-देन चल रही है। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)