सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) ऐसे जुटायेगी 190 करोड़ रुपये

सिविल इंजीनियरिंग निर्माण कंपनी सद्भाव इंजीनियरिंग (Sadbhav Engineering) ने 190 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

कंपनी यह रकम 10 लाख रुपये प्रति वाले 1,900 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी करके जुटायेगी, जिनके लिए इसने आज निविदाएँ माँगी हैं। निविदाओं पर 14 सितंबर को डिबेंचरों का आवंटन किया जायेगा।
दूसरी ओर बीएसई में सद्भाव इंजीनियरिंग का शेयर 260.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 260.25 रुपये पर खुल कर सत्र के दौरान 250.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह 4.35 रुपये या 1.67% की कमजोरी के साथ 256.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 सितंबर 2018)