एनएमडीसी (NMDC) की बिक्री और उत्पादन में भारी गिरावट

साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) के उत्पादन और बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी।

पिछले कारोबारी साल की पहली छमाही में 156.5 लाख टन के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि कंपनी का लौह अयस्क उत्पादन 21.98% घट कर 122.1 लाख टन रह गया। वहीं एनएमडीसी की बिक्री 706.1 लाख टन की तुलना में 81% गिर कर 134 लाख टन रह गयी। उत्पादन और बिक्री घटने से एनएमडीसी के शेयर में भी कमजोरी आयी।
उधर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 113.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 114.10 रुपये पर खुला और सत्र के दौरान 109.15 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। अंत में यह शेयर 2.70 रुपये या 2.38% की गिरावट के साथ 110.70 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 17 अक्टूबर 2018)