नये स्टोर के शुभारंभ के बावजूद वी2 रिटेल (V2 Retail) के शेयर में कमजोरी

वी2 रिटेल (V2 Retail) के शेयर भाव में 3% की गिरावट दिख रही है।

साढ़े 12 बजे के करीब सेंसेक्स में 176 अंकों की तेजी और नये स्टोर के शुभारंभ की खबर के बावजूद वी2 रिटेल का शेयर दबाव में है। कंपनी ने अपना 73वाँ खुदरा स्टोर खोला है, जो उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में स्थित है।
उधर बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 264.45 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 264.45 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका निचला स्तर 240.00 रुपये का रहा, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का भी निचला भाव है। साढ़े 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 8.45 रुपये या 3.20% की गिरावट के साथ 256.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 555.45 रुपये तक चढ़ा है। (शेयर मंथ, 16 नवंबर 2018)