फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) ने की सहायक कंपनी स्थापित

होम फर्निशिंग स्टोर कंपनी फ्यूचर एंटरप्राइजेज (Future Enterprises) ने रित्विका ट्रेडिंग (Ritvika Trading) की 100% इक्विटी शेयर पूँजी अधिग्रहित कर ली है।

परिणामस्वरूप रित्विका ट्रेडिंग फ्यूचर एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी बन गयी है। हालाँकि फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने इस सौदे की वित्तीय जानकारी नहीं दी है।
दूसरी ओर बीएसई में फ्यूचर एंटरप्राइजेज का शेयर 43.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की गिरावट के साथ 43.40 रुपये पर खुला। शुरू में 44.20 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद पौने 10 बजे के बाद से यह लाल निशान में बरकरार है। सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 0.65 रुपये या 1.49% की गिरावट के साथ 43.10 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 56.95 रुपये तक चढ़ा और 30.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)