इन्फोसिस (Infosys) ऑस्ट्रेलिया में स्थापित करेगी तीन नये इनोवेशन हब

देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी इन्फोसिस (Infosys) ने ऑस्ट्रेलिया में तीन नये इनोवेशन हब (Innovation Hub) स्थापित करने का ऐलान किया है।

कंपनी 2020 तक तीन नये केंद्रों की शुरुआत के जरिये ऑस्ट्रेलिया में 1,200 लोगों को नौकरी के अवसर भी प्रदान करेगी। इनमें 40% ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों के स्नातक होंगे, जिन्हें कम्प्यूटर साइंस और डिजाइन सहित अलग-अलग क्षेत्रों से चुना जायेगा।
इन्फोसिस नये शीर्ष स्नातक प्रतिभा को आकर्षित करने के लिए अकादमिक साझेदारी को मजबूत बनाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में डिजिटल कौशल निर्माण में तेजी लायेगी।
हालाँकि सकारात्मक घोषणा के बावजूद आज इन्फोसिस के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 641.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 642.00 रुपये पर खुला। मगर शुरुआत से यह दबाव में है। करीब पौने 11 बजे यह 24.60 रुपये या 3.84% की कमजोरी के साथ 616.50 रुपये के स्तर पर है। (शेयर मंथन, 21 नवंबर 2018)